सोनेलाल की जयंती पर अपना दल में घमासान, मंत्री आशीष पटेल बोले- हमारी नेता ने पार्टी को बिखरने से बचाया…

सोनेलाल पटेल जयंती पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल आमने सामने है. पल्लवी पटेल का कहना है कि सरकार बदला लेने का काम कर रही है. ये लड़ाई परिवार नहीं बल्कि अब वर्चस्व की है. इस विवाद में मंत्री आशीष पटेल का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है.

Desk : सोनेलाल पटेल जयंती पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल आमने सामने है. पल्लवी पटेल का कहना है कि सरकार बदला लेने का काम कर रही है. ये लड़ाई परिवार नहीं बल्कि अब वर्चस्व की है. इस विवाद में मंत्री आशीष पटेल का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. मंत्री आशीष पटेल ने सोनेलाल जयंती के अवसर पर कहा कि सोनेलाल जी अपने लोगों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं, वो कहते थे अपनों के लिए मैं बिना पद काफी हूं.

प्रयागराज से कुछ लोग साइकिल से आए हैं, किराए के लोग कभी साइकिल से नहीं आते है. सोनेलाल के निधन पर पार्टी बिखरने वाली थी, हम हमारी नेता ने पार्टी को आगे बढ़ायातब षड्यंत्र हुआ और पार्टी तोड़ी गई. हमने झगड़े से बचने के लिए कुछ नहीं कहा सामने वाले झगड़ा करना चाहते हैं हम झगड़े को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

आपको बता दें सोनेलाल जयंती पर दोनों बहनो में जयंती मनाए जाने को लेकर रार छिड़ी हुई है. दोनों बहन पना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की जयंती को दोनो बहनें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाना चाहती थी लेकिन पल्लवी पटेल को जयंती मानाने की अनुमति नहीं दी गयी.पल्लवी पटेल के द्वारा लगाये गये इन अरोपों के बाद अनुप्रिया पटेल की तरफ से बुकिंग के कागज जारी किये गये है. इसी सिलसिले में खुद आशीष पटेल सामने आए और पार्टी संस्थापक सोनेलाल की जयंती पर छिड़े घमासान को लेकर अपनी बातों को रखा.

Related Articles

Back to top button