
Desk: किंग खान यानी कि शाहरुख खान का जन्मदिन था. ऐसे में उनके फैंस ने उनको जमकर बधाई दी. बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों नें उनको बधाई दी. हालांकि शाहरुख खान नें भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. किंग खान की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान ता पहला टीजर आज रिलीज किया गया. फिल्म को तब रिलीज किया गया जब किंग खान का जन्मदिन पूरी दुनिया मना रही है. पठान फिल्म का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे ऐसे में आज इसका पहला टीजर रिलीज किया गया है.
ये टीज़र आज यानी कि बुधवार को शाहरुख खान और यश राज फिल्म्स द्वारा साझा किया गया. अभिनेता ने फिल्म में कुछ घातक घूंसे खींचे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. वही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. टीजर में देखा जा सकता है कि टीजर की शुरुआत एक महिला के साथ होती है, जो डिंपल कपाड़िया की तरह लगती है, जो एक वॉयसओवर में कहती है कि पठान को दुश्मनों ने पकड़ लिया था और अपने आखिरी मिशन पर उसे बहुत प्रताड़ित किया था. लेकिन पठान इतनी आसानी से नहीं मारा जाता. वह जल्द ही एक प्रभावशाली लड़ाई के दृश्य के बाद अपने सेल से बाहर निकल गया और कुछ लात मारकर अपने दुश्मनों को भी विस्फोट कर दिया.
बता दें ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को शाहरुख खान के कमबैक के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले वह साल 2018 में जीरो में आखिरी बार नजर आए थे. फिलहाल शाहरुख खान की झोली में ‘पठान’ के अलावा साउथ निर्देशक की जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी जैसी फिल्में भी हैं.