विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों को लेकर राजेश्वर सिंह ने गिनाए यूपी सरकार के काम, कही कई बड़ी बाते…

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लखनऊ के राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 'नेशनल हेल्थ फेस्ट फ़ॉर दिव्यांगजन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्राम में लखनऊ की सरोजिनी नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लखनऊ के राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में ‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फ़ॉर दिव्यांगजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्राम में लखनऊ की सरोजिनी नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि विशेष बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते है। और शारीरिक कमी के बावजूद इन बच्चों ने जो कौशल दिखाया है उसे देखकर मै अभिभूत रह गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो ही प्रतिबंध है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विशेष बच्चों के लिए एक्ट में संशोधन किया जिससे इस तरह के बच्चों को अधिक सुविधाएं मिल सके। और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिव्यांग लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही 500 प्रतिमाह की धनराशि को बढ़ाते हुए 1500 रूपय कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV