उत्तर प्रदेश की राजनीती में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद हलचल मच गई है. विपक्ष के नेता इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि, इस सरकार में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल है. योगी सरकार की नियत सामने आ रही है. एक मंत्री ने दिल्ली में शरण ले रखी है. एक ओर नमामि गंगे में बड़े घोटाले सामने आये, दूसरी ओर PWD व सिचाई में तबादलों में घोटाला हुआ है.
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, PWD विभाग, पशुपालन विभाग में तबादलों में हुए घोटाले के बाद जलशक्ति विभाग में हुए तबादलों से आहत होकर दलित समाज के मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफ़ा दिया है. जब घोटाला योगी सरकार का तो इस्तीफ़ा @Amitshah को क्यों.
बतादें की मंत्री दिनेश खटीक जलशक्ति विभाग में अफसरों की मनमानी और कार्यशैली से नाराज थे, बुधवार को दिल्ली जाकर उन्होंने अपना इस्तीफ़ा अमित शाह को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे विभाग की बैठक में भी नहीं बुलाया जाता है.