सनी लियोनी के नाम पर हड़पे डेढ़ करोड़ रुपये, टाइगर श्राफ को भी बुलाने का किया था वादा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बीते दिनों एक बड़ी ठगी की खबर सामने आई थी। जिसमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक म्यूजिक कंसर्ट कराने का झांसा देकर एक कंपनी के फरार होने की खबर सामने आयी थी। अब इस सुविधा फाउण्डेशन नाम की कंपनी पर एक और मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। इस म्यूजिक कंसर्ट में कई बड़े सिंगर और अभिनेताओं के आने का दावा किया जा रहा था। जिसके लिए इवेंट बुकिंग प्लेटफार्म बुक माई शो पर टिकट बुकिंग की गई थी।

पिछले साल नवंबर में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनी लियोनी का शो करने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया हैं। आयोजकों के झांसे में आकर लोगों ने डेढ़ करोड़ रूपए लगा दिये थे। अभी तक लगातार रूपए लौटाने का आश्वासन दिया जा रहा था। बीते साल नवंबर में कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब एक फिर म्यूजिक शो कराने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ हड़पे जाने को लेकर इसी कंपनी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

20 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में म्यूजिकल कंसर्ट होना था. जिसके लिए कई लोगों ने एडवांस बुकिंग कर रखी थी। ये इवेंट या म्यूजिक कंसर्ट श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से कराया जा रहा था। लेकिन अब ये कंपनी म्यूजिक कंसर्ट के नाम पर लाखों की ठगी करके फरार हो गयी हैं।

कंपनी के मालिक समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी से पुलिस लगातार सम्पर्क करने की कोशिश कर रही हैं। कंपनी के साथ जुड़े कई इन्वेस्टर भी परेशान, बता रहे मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। गुजरात की इस कंपनी का दफ्तर लखनऊ के सदर इलाके में है। लखनऊ में डिलीशियस डिलाइट के नाम पर एक रेस्टोरेंट है।

खबर के मुताबिक एकाना स्टेडियम के साथ 1.5 करोड़ रुपए में ये डील की गयी थी। जिसके लिए सिर्फ 11 लाख अभी तक एडवांस जमा किये गए थे. इस कंसर्ट के लिए टिकट की कीमत 499 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक निर्धारित की गई थी. जिसके अंतर्गत कई टिकेटों की बुकिंग की जा चुकी थी। Book my show के मध्यम से लगभग 450 टिकट बिक चुके थे।

बतादें कि म्यूजिकल कंसर्ट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, हिमेश रेशमिया, परंपरा समेत तमाम बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल होने थे। जिसके लिए लगातार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से कंपनी प्रचार कर रही थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV