फिर प्याज और टमाटर की कीमतों में उछाल, त्योहारों में बिगाड़ सकता है आपका बजट!

सब्जियों के बढ़ते दामों का खुलासा सीएमआईई की रिपोर्ट में हुआ है.5.03 फीसदी के स्तर पर खुदर महंगाई पहुंच सकती है.खाद्य महंगाई आठ फीसदी पहुंच सकती है.

नई दिल्ली- त्यौहार का महीना आ गया है. लोगों ने दशहरा और उसके बाद आने वाले बड़े त्यौहार दिवाली को लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी है. ऐसे में बाजारों में रौनक अभी से बढ़ गई है. लोगों ने त्यौहार के लिए शॉपिंग अभी से शुरु कर दी है.

लेकिन इसी बीच देश में सामानों के बढ़ते दामों ने आम आदमी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. दअरसल, प्याज और टमाटर की कीमतों में फिर तेज उछाल आया है.इसलिए त्योहारों में थाली का बजट बिगाड़ सकता है.

बता दें कि सब्जियों के बढ़ते दामों का खुलासा सीएमआईई की रिपोर्ट में हुआ है.5.03 फीसदी के स्तर पर खुदर महंगाई पहुंच सकती है.खाद्य महंगाई आठ फीसदी पहुंच सकती है.अगस्त में 5.7 फीसदी महंगाई रही थी.

Related Articles

Back to top button