ओपी राजभर ने इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, BJP के मंत्री को कहा-लीडर नहीं लोडर है…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वही, भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ सपा का हाथ थामने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी के शिवपुर सीट से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि सपा-भासपा गठबंधन के लोग उन्हें शिवपुर सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। जिस पर विचार किया जा रहा है।

वही, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर लीडर नहीं लोडर हैं। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के नेताओं पर भी गंभीर मुकदमे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ सपा की लिस्ट दिखती है। राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी कम से कम 14 विधायक जिताना चाहती है ताकि पार्टी को मान्यता मिल सके।

इससे पहले सोमवार को सपा ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की। सपा के इस सूची में आजम खां समेत प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के नाम और सीट की भी घोषणा हुई। सपा के 159 उम्मीदवारों की सूची में रामपुर से आजम खां को तो वहीं जसवंतनगर से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV