
मऊ; घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा व सुभासपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों दल के नेता एक दूसरे पर बयानों के जरिए निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार झूठ बोल रहे हैं. सिर्फ सपा की ही गाड़ियां नहीं पकड़ी जा रही हैं. हमारी भी गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं. अब तक हमारी 9 गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने सपा को जमकर खरीखोटी सुनाई.
बीजेपी सरकार की उपब्धियां गिनाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा की मोदी और प्रदेश में योगी सरकार ने अनेक कार्य किए हैं. सपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मायावती को सपा के लोगों ने मारने की कोशिश की थी. राजभर ने कहा कि सबसे पहले मायावती को पीएम बनाने वाला बयान मैंने ही दिया था. बीजेपी से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता थी की मायावती से समझौता करूं. लेकिन वहां समझौता नहीं हो सका.
अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर चरखा दाव लगा दिया. वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से भी चरखा दाव लगाने में आगे हैं. साथ ही राजभर ने यह भी दावा किया की घोसी उपचुनाव में दारा सिंह भारी बहुमत से जीतेंगे.