समाजवादी पार्टी के चारों MLC प्रत्याशियों ने आज नामांकन कर दिया । सपा के चारों MLC प्रत्याशियों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने MLC के लिए नामांकन किया। शहनवाज खान शब्बू ने MLC के लिए नामांकन किया। मुकुल यादव ने एमएलसी के लिए नामांकन किया। बता दें, मुकुल यादव, सोबरन यादव के बेटे हैं। जासमीर अंसारी ने एमएलसी पद के लिए नामांकन किया है।
वहीं दूसरी ओर MLC टिकट न मिलने पर ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि’मांगो उसी से जो दे खुशी से,और कहे न किसी से’। हमें क्षमता के हिसाब से बात करनी चाहिए।’हमारे पास इतनी क्षमता नहीं है कि हम मांग सकें’। MLC या राज्यसभा की बात वाली क्षमता नहीं है हमारी और हम न राज्यसभा न MLC के लिए भूखे हैं। हमारी मंसा नहीं है कि उनसे कुछ मांगने जाए’। हमारे पास 6 ही विधायक है,20-25 होते तो हकदार होते’।