
निकाय चुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। ओपी राजभर ने निकाय चुनाव में बहुत बड़ी धांधली का आरोप लगाया है। ओपी राजभर ने मंत्री,सांसद, विधायक के साथ DM-SP पर सवाल खड़े किए हैं।
ओपी राजभर ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री,सांसद, विधायको ने अपनी साख बचाने के लिए DM-SP पर दबाव बनाया। उन्होन कहा कि अगर फेयर इलेक्शन हुआ है तो लाठीचार्ज क्यों हुआ?’ मतगणना केंद्रों पर खाली मतपेटिका कैसे आई।
बलिया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 17, 2023
➡️सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान
➡️मंत्री,सांसद, विधायक ने DM-SP पर दबाव बनाया-राजभर
➡️साख बचाने के लिए DM-SP पर दबाव बनाया-राजभर
➡️अगर फेयर इलेक्शन हुआ है तो लाठीचार्ज क्यों हुआ ?
➡️मतगणना केंद्रों पर खाली मतपेटिका कैसे आई-राजभर.#Ballia @oprajbhar pic.twitter.com/sOnK6cvUkj
ओपी राजभर ने कहा कि अस्थानीय नेता जो सत्ता पक्ष के चाहे वो मंत्री हों, चाहे विधायक हों, चाहे सांसद हों? वो अपनी साथ बचाने के लिए अपने जिले के डीएम के ऊपर, एसपी के ऊपर दबाव बनाकर के ये सब काम किए हैं। जैसा कि सुनने में आया कि मुखिया ने कि जो जिस जिले में प्रभारी है, जिस जिले का मिनिस्टर है, जिस जिले का एमएलए है, वो अपनी विधानसभा अपने जिले के वो जितवा करके ले आवे। निकाय चुनाव पर जहां एक तरफ सभी पार्टियां चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहीं हैं तो वहीं अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंत्री मंत्री,सांसद, विधायक के साथ DM SP पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।