बिधूड़ी के बयान पर मचा हाहाकार, जारी हुई नोटिस!

संसद के विशेष सत्र की चर्चा लगातार जारी है। गौरतलभ ये है कि भारत की नई संसद के विशेष सत्र में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्र भाषा से राजनिति में हाहाकार मच गया है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कल संसद में अभद्र बयांन सामने आया जिसमे उन्होंने अमरोहा सांसद दानिश अली पर शर्मनाक टिप्पणी की जिसके बाद विपक्ष का गुस्सा फुट गया ये बयांन शर्मनाक तो था ही जिस लिहाज़ से विपक्ष लगातार कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहा है।

संसद के विशेष सत्र की चर्चा लगातार जारी है। गौरतलभ ये है कि भारत की नई संसद के विशेष सत्र में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की अभद्र भाषा से राजनिति में हाहाकार मच गया है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कल संसद में अभद्र बयांन सामने आया जिसमे उन्होंने अमरोहा सांसद दानिश अली पर शर्मनाक टिप्पणी की जिसके बाद विपक्ष का गुस्सा फुट गया ये बयांन शर्मनाक तो था ही जिस लिहाज़ से विपक्ष लगातार कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहा है। रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सांसद दानिश अली ने अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है और कार्यवाई की मांग कर रहे है।

बिधूड़ी के बयान के बाद विपक्ष विरोध कर रहा है और दानिश अली के समर्थन में खड़ा है। बिधूड़ी के बयान की चौतरफा आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी, केसी वेणुगोपाल और इमरान प्रतापगढ़ी के साथ दानिश अली के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस नेता जयराम रमेश, सपा नेता अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, दानिश अल्वी,लालू यादव, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बिधूड़ी और बीजेपी पर निशाना साधा है.

बीजेपी ने घटनाक्रम पर नाराजगी जताई है और कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मामले पर नाराजगी जताते हुए बिधूड़ी को चेतावनी दी है. हैरानी की बात ये भी है जब बिधूड़ी संसद में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, तब रविशंकर और हर्षवर्धन हंसते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में दोनों नेता भी घिर गए. अब हर्षवर्धन और रविशंकर ने इस मामले में सफाई दी है. इस मामले में रमेश बिधूड़ी का बयान भी सामने आ गया है, उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मामला संसद के अंदर हुआ. मैं उन चीजों पर चर्चा नहीं कर सकता जो संसद के अंदर हुईं हैं।

Related Articles

Back to top button