
Desk: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, 25 मार्च को पाकिस्तान के संसद में विशेष सत्र बुलाया गया है. इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि पाक पीएम इमरान की गद्दी खतरे में चल रही है. गद्दी के खतरे में घिरे इमरान को भारत की याद आयी, और पाकिस्तान के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. खैबर पख्तूनख्वा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाक पीएम इमरान ने कहा कि हमारे पडोसी देश भारत कि विदेश नीति काफी अच्छी है. भारत की विदेश नीति अपने नागरिकों के लिए है.
भारत क्वाड का सदस्य है लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद वह रूस से तेल खरीद रहा है. रविवार को एक रैली को सम्बोधित करते हुए पाक पीएम ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष जनता के साथ धोखा कर रहा है. वह माफ करने और अपनी पार्टी के बागी सांसदों को वापस लाने के लिए तैयार हैं.
अपने सम्बोधन में पाक पीएम ने कहा कि मै भारत को सलाम करता हूँ, भारत ने हमेशा स्वत्रंत विदेश नीति का पालन किया. भारत का अमेरिका के साथ गठबंधन है और वह रूस से तेल भी खरीद रहा है जबकि प्रतिबंध लागू हैं क्योंकि भारत की नीति अपने लोगों के लिए है.
गौरतलब है कि इमरान खान के खिलाफ विपक्ष उस वक्त अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है जब पाकिस्तान में 2023 में आम चुनाव होने को है. इस बीच इमरान खान ने भारत और भरता की विसदेश निति को लेकर तारीफ की है. पाकिस्तान में विपक्ष एकजुट है, साथ ही इमरान की पार्टी के कई सांसद भी उनके खिलाफ हैं और इन सबके बीच आगामी 25 मार्च को नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा. पाकिस्तान के 75 साल के इतिहास में अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.