पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहने की कही बात, फिर अलापा कश्मीर राग, जानें क्या कहा?

उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसी रास्ते के जरिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित हो सकेगी." पाकिस्तान की तरफ से आए दिन काश्मीर को एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का कुत्सित प्रयास किया जाता रहा है.

गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों की तो बात कही लेकिन साथ ही काश्मीर मुद्दे पर भी बयान दे डाला.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा, “पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुसार जम्मू-कश्मीर विवाद का एक न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान भी चाहता है.”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में नव नियुक्त ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त नील हॉकिन्स के साथ मुलाकात की. इस दौरान एक बैठक में उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “UNSC के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरुप जम्मू-कश्मीर विवाद का न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान हो.”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसी रास्ते के जरिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित हो सकेगी.” पाकिस्तान की तरफ से आए दिन काश्मीर को एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का कुत्सित प्रयास किया जाता रहा है. वहीं पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर भारत सरकार का रुख साफ है.

भारत सरकार का पक्ष है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकता. बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त से मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जोर देकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस मुद्दे को लेकर एक सहायक भूमिका निभानी होगी और इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक बार फिर काश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण की नाकाम कोशिश की.

Related Articles

Back to top button
Live TV