Election 2024: घर में कलह, ससुर जी नाराज, बहु को टिकट मिलने से पकोड़ी कोल खुश नहीं

टिकट की घोषणा होने के बाद से ही घर मे लगातार बवाल चल रहा है। परिवार की तरफ से रिंंकी कोल पर टिकट वापस करने का भारी दबाव है...

मिर्ज़ापुर: रावर्ट्सगंज सीट को लेकर सांसद पकौड़ी कोल के परिवार में महाभारत छिड़ा है। सांसद पकौड़ी कोल बहु रिंकी कोल को पर टिकट वापस करने के लिए दबाव दबाव बना रहे हैं। पकौड़ी कोल अपने बेटे जगप्रकाश को टिकट दिलाना चाहते है। मगर अपना दल (S) ने जगप्रकाश को टिकट देने से इंकार कर दिया। टिकट की घोषणा होने के बाद से ही घर मे लगातार बवाल चल रहा है। परिवार की तरफ से रिंंकी कोल पर टिकट वापस करने का भारी दबाव है।

आप को बता दें कि अपना दल (एस) ने पकोड़ी लाल का टिकट काटकर की उनकी बहु रिंकी कोल को उम्मीदवार बना दिया है। अब ससुर जी बहू से नाराज हो गए हैं। पकोड़ी ने कोशिश किए किया कि कम से कम बेटे को ही टिकट मिल जाए। लेकिन अनुप्रिया ने रिंंकी को मैदान में उतार दिया है। घर में कलेश मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पकोड़ी कोल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सवर्णों को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। पार्टी ने इसको गंभीरता से लेते हुए पकोड़ी का टिकट काटकर उनकी बहु रिंकी कोल को टिकट दे दिया। हालांकि वह अपने छोटे बेटे को टिकट दिलवाना चाहते थे। पार्टी ने टिकट कटने की वजह पकोड़ी कोल की अधिक उम्र बताया है।

Related Articles

Back to top button