
नई दिल्ली; अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा व आप नेता राघव टड्ढा की सगाई पहले ही हो चुकी है. अब शादी की तारीख भी फिक्स हो गई है. राघव-परिणीति की शादी राजस्थान के उदयपुर में होगी. राजसी ठाठ-बाठ के साथ होने वाली इस शादी के फंक्शन 1 सप्ताह तक चलेंगे. जो 17 सितंबर से प्रारंभ होंगे व 24 सितंबर तक संपन्न किए जाएंगे. शादी समारोह में करीब 200 से ज्यादा गेस्ट शामिल होंगे. जिसमें से करीब 50 VVIP गेस्ट होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए ‘द लीला पैलेस’ को चुना है. यहां शादी के फंक्शन 17 सितंबर से प्रारंभ होंगे. एक वीक तक चलने वाले इस समारोह में 21 और 22 सितंबर को मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और संगीत जैसे फंक्शन किए जाएंगे. शादी का मुख्य फंक्शन 23 और 24 सितम्बर को संपन्न होगा. कपल के फेरे दिन में होंगे और रात को पार्टी होगी. जिसमें 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें कि बीते 13 मई को दिल्ली में राघव-परिणीति ने सगाई की थी. इसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई दिग्गज पहुंचे थे. राघव-परिणीति सगाई के बाद से अक्सर साथ देखे जाते रहे हैं. अब 24 सितंबर को होने वाली शादी को लेकर दोनों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.