लखनऊ-लखनऊ में पेरिस ओलंपिक, पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान हुआ. प्रोत्साहन राशि देकर सीएम योगी ने सम्मानित किया.हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय को 1 करोड़ रुपए मिला. हॉकी प्लेयर राजकुमार पाल को 1 करोड़ प्रोत्साहन राशि. स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन कुमार को 6 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली.
पैराएथलेटिक्स ऊंची कूद T-64 के प्रवीन कुमार विजेता हैं. पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी IAS सुहास LY सम्मानित हुए.सुहास एलवाई को 4 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई.
इस खास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान होगा. हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम हो. हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम का निर्माण हो. गांव-गांव किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
ओलंपिक में जाना ही बड़ी बात है. पीएम मोदी के प्रयासों का परिणाम दिख रहा.प्लेयर्स के लिए बेहतर कोच होने चाहिए.खिलाड़ियों ने देश-प्रदेश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया.