वाराणसी कैंट स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर लेट यात्रियों का हंगामा, रेलवे महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने लेट यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। यात्रियों के ...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने लेट यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। यात्रियों के हंगामे से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया, तो मौके पर जीआरपी की टीम ने मोर्चा संभाला। दरअसल दिल्ली- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस बुधवार को प्रयागराज में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। ऐसे में वाराणसी से दिल्ली को जाने वाले यात्री कैंट स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया। दर्जनों की संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर खड़ी कामायनी एक्सप्रेस के सामने खड़े होकर हंगामा करने लगे। वही कुछ देर पश्चात कई यात्री किसी अन्य ट्रेन से दिल्ली की यात्रा करवाए जाने की मांग को लेकर कामायनी एक्सप्रेस के सामने लेट गए। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने यात्रियों को समझाया और रेलवे ट्रैक को खाली करवाकर कामायनी एक्सप्रेस को रवाना करवाया।

यात्रियों ने लगाया रेलवे पर लापरवाही का आरोप, अधिकारियों ने दी सफाई

प्रयागराज के फाफामऊ और झूंसी रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण के कार्य की वजह से गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज से वाराणसी के बीच कैंसिल कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसकी सूचना यात्रियों को मैसेज कर दे दिया गया था और यात्रियों को प्रयागराज जाने का ऑप्शन दिया गया था। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए गांधी नगर एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने का विकल्प दिया गया था।

वही दूसरी ओर यात्रियों का आरोप है, कि करीब 2:30 पर उन्हें वाराणसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन से जाना था। दोपहर में 12 बजे से 1 बजे के बीच उनके पास मैसेज आया कि ट्रेन वाराणसी नहीं आ रही है। ऐसे में इतने समय में कोई प्रयागराज कैसे जा सकता है। वही यात्रियों का यह भी आरोप है, कि कैंट रेलवे स्टेशन पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या को सुन नहीं रहे है। यात्रियों के द्वारा कैंट स्टेशन पर हंगामे के दौरान पूरी तत्परता से कैंट स्टेशन जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने हालात को संभाला और यात्रियों को समझकर शांत करवाया।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button