Bhojpuri: ‘लगन में एग्रीमेंट होई’ गानें को लोगों का मिल रहा प्यार, वीडियों मे जमकर ठुमके लगाते नजर आए खेसारी

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को गानों के हिट मशीन के तौर पर जाना जाता है. स्टार के गानों का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. सिंगर के गाने का इंतजार कर रहें लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.

डिजिटल डेस्क: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को गानों के हिट मशीन के तौर पर जाना जाता है. स्टार के गानों का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. सिंगर के गाने का इंतजार कर रहें लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल एक्टर की एक फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ रिलीज होने को है ऐसे में उसका एक गाना ‘लगन में एग्रीमेंट होई’ हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया है. जिसे लोगों का शानदार प्यार मिल रहा है. इस गाने में खेसारी और सुधिका झा को देखा जा सकता है. दोनो की रोमांटिक जोड़ी इस गाने में कमाल लग रही है. वही इस गाने को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. जिसे अभी तक लाखों व्यू मिल चुकें हैं.

आपको बता दें कि ये गाना खेसारी की अपकमिंग फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ का है. एक्टर की इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था. वही इस गाने पर लोग अपना प्यार लुटा रहें है. इस गाने में खेसारी की को-स्टार्स के साथ रोमांटिक और क्यूट जोड़ी देखने को मिल रही है. गाने में खेसारी लाल यादव जोरदार ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अल्का झा ने मिलकर गाया है.ने के बोल श्याम देहारी ने लिखे हैं जबकि इसको लाल बाबू पंडित ने डायरेक्ट किया है.

खेसारी को कहा जाता है हिट मशीन

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव को हिट मशीन के तौर पर जाना जाता है. वही उनका हर गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल ही होता है. खेसारी के गाने न सिर्फ देश ही बल्कि दुनिया के कई देशों में सुने जाते हैं, खेसारी के फिल्मों की शूटिंग न केवल बिहार, यूपी बल्कि विदेशों में भी शूट होतें हैं. वही खेसारी के गानों पर लोग जमकर ठुमके भी लगाते हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV