लद्दाख के द्रास में पीएम मोदी ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि,बोले -हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं

राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं. राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के नाम अमिट रहते हैं.

लद्दाख- आज कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास पहुंचे. द्रास में सेना के जवानों से पीएम ने मुलाकात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों से संवाद किया.

कारगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं. राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के नाम अमिट रहते हैं. कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था.

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा…मैं हैरान हूं कि कुछ लोगों की समझ को क्या हुआ है, उनकी सोच को क्या हो चुका है. ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है. मुझे ऐसे लोगों की सोच से शर्म आती है लेकिन मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या उसे आज ही पेंशन देनी होगी? उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा… क्या तर्क दे रहे हैं? मेरे लिए ‘दल’ नहीं ‘देश’ सर्वोपरि है… हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं…”

Related Articles

Back to top button