विमान हादसे वाली जगह पहुंचे पीएम मोदी, घटना स्थल का लिया जायजा पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर भी जाएँगे

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद आज तड़के सुबह 9 बजे के करीब पीएम मोदी अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद आज तड़के सुबह 9 बजे के करीब पीएम मोदी अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी मिल रही है कि पीएम सिविल अस्पताल जाएंगे और गंभीर रूप से घायल लोगों से मिलेंगे और डॉक्टर्स से भा मुलाकात करेंगे। इसके अलावा गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवार से भी मिलने जाएंगे। इसी के साथ इस हादसे में एक लौते जिंदा बचे शख्स विश्वास से भी मुलाकात करेंगे।

जिंदा बचे विश्वास से मिल सकते हैं पीएम

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री हादसे में चमत्कारिक रूप से बचे विश्वास नामक युवक से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिसकी बहादुरी और जीवटता की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

देश भर में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब तक 265 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और घायलों की चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button