उत्तर प्रदेश में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि “राज्य भारत की विकास गाथा के लिए एक प्रेरक शक्ति बनेगा”। बता दे कि प्रधानमंत्री यहां यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश से सांसद होने के नाते मैं निवेशकों का स्वागत करता हूं।’ “यूपी के युवाओं में निवेशकों के सपने को साकार करने की क्षमता है। मैं राज्य के युवाओं की कड़ी मेहनत का विश्वास दिलाता हूं, उनकी समझ और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगी।” और रिकॉर्ड निवेश से हजारों रोजगार पैदा होंगे, ।
पीएम ने आगे कहा कि यूपी में निवेश से रिकॉर्ड रोजगार बढ़ा है और यूपी में बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। वहीं अब निवेश से यूपी में रोजगार के नए अवसर लोगों को मिलेंगे। उनहोंने आगे कहा कि मेरी काशी को कभी देखकर आइये मेरी काशी अब बहुत बदल गई है।