डेस्क: आज देश को बड़ी उपलब्धि मिली है. राष्ट्र के 13 शहरों में आज से 5 जी सेवाओं की शुरुआत हुई. पीएम नें प्रगति मैदान पहुंच कर इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के 6 संस्करण का उद्घाटन किया. इसके तुरंत बाद से देश के 13 शहरों में आनें वाले समय में 5जी की सेवा मिलनी शुरु हो जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम को टेलीकॉम कंपनियों ने 5G का डेमो दिया. पीएम मोदी ने 5G तकनीक पर डेमा देखा. 5जी की स्पीड 4जी की स्पीड से 10 गुना ज्यादे है. वही 5 जी के आनें से देश के हर कोनें में इंटरनेट की बेहतर कनेंक्टिविटी होगी. बिना किसी बफरिंग का अनुभव किए हुए यूजर्स वीडियो देख सकेंगे. वही इंटरनेंट की इस स्पीड से फिल्में सेकेंड्स में डाउनलोड हो सकेंगी.
पीएम नें 5जी सेवा के लांच के अवसर पर कहा कि हिंदुस्तान का 1 G से 5 G तक का सफर मुस्किल रहा. आज हिंदुस्तान विकसित देशों की श्रेणी में है. दो सालों में लगभग सभी राज्यों में 5 G नेटवर्क की पहुंच होगी. पीएम नें कहा कि 3G 2G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा था. आज 5G नेटवर्क से भारत ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है. खासतौर पर भारत के युवाओं के लिए 5G नेटवर्क एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है.
पीएम नें इस अवसर पर कहा कि भारत दुनिया के विकसित देशों के साथ भारत कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. भारत के संकल्पों को मिलेगी नई उड़ान. अपनें संबोधन में पीएम मोदी ने आदिशक्ति मां दुर्गा और नवरात्र पर्व का जिक्र भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी नें कहा कि आत्मनिर्भर भारत को इस नेटवर्क से एक नई ताकत मिलेगी. साथ ही भारत आयात के बदले अब निर्यात करेगा. इसके लिए 5जी नेटवर्क से मदद मिलेगी. पीएम नें कहा कि अपनी चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए भारत मोबाइल बनाने में दुनिया का दूसरा देश बन चुका है.
आज मोबाइल को भारत दूसरे देशों में निर्यात करता है. भारत ने डिजिटल कनेक्टिविटी पर काम किया है. पीएम नें इस पल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर हमारा मजाक बनाया गया था. पीएम नें कहा कि अगर देश को बेहतर मिल जाए कोई दुनिया का दूसरा देश पछाड़ नही सकता, ये अवसर है अपनी काबिलियत को दुगना करने का. ये समय हमारे लिए एक प्रेरणा लेकर आया है.
आपको बता दें कि देश में आज से 5जी सेवाओं की शुरुआत हुई है. पीएम मोदी ने 5G सेवा की लॉन्चिंग की 5G की 4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड. 5G की 4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड होगी जो एक स्मूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी का अनुभव कराएगा. फिलहाल देश के 13 शहरों में आज से 5G सर्विस की शुरुआत हुई है. जिसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शमिल है. अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई में आज से 5जी की सेवाएं शुरु हो रहीं है.