सावन में काशी दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ !

सावन में काशी दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ !

वाराणसी; आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के साथ काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात व संवाद के साथ आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करेंगे। वहीं, पीएम मोदी वाराणसी में बीजेपी काशी क्षेत्र की लोकसभा की सीटों पर बीजेपी व गठबंधन की जीत के लिए खाका खींचेंगे।

7 जुलाई को वाराणसी पहुंच पीएम मोदी करेंगे जनसभा, काशी को देंगे सौगात…

वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी 7 जुलाई को हरहुआ स्थित रिंगरोड के वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की जनता को विकास की सौगात देंगे और कार्यकर्ताओं में जीत के लिए जोश भरेंगे। बीजेपी पदाधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी के जनसभा में बीजेपी काशी क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

जनसभा के पश्चात पीएम मोदी वाराणसी के बरेका सभागार पहुंच प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर संवाद करेंगे। पीएम प्रबुद्धजनों को पीएम मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में अपने सभी कार्यक्रमों से पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर चुनाव प्रचार के आगाज के लिए आशीर्वाद लेंगे।

8 जुलाई को प्रधानमंत्री बीजेपी बीजेपी पदाधिकारियों के देंगे जीत का मंत्र

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन 8 जुलाई को बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में काशी क्षेत्र के लोकसभा की 14 सीटों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में किस प्रकार काशी क्षेत्र की 14 सीटों पर बीजेपी और गठबंधन के पक्ष में लोगों को करना है, इसके लिए पीएम कुछ विशेष टिप्स देंगे। यही नहीं वाराणसी सहित बीजेपी काशी क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर बीजेपी के जीत के लिए क्या करना है, इसके लिए पार्टी कें पदाधिकारियों से सुझाव और क्षेत्र में मौजूदा सांसदों का फीड बैक भी लेंगे।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button