प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल उत्तर प्रदेश दौरा,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। बता दे कि 29 फरवरी 2020 को इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया गया था। और शिलान्यास करने के 28 महीने के भीतर ही एक्सप्रेस-वे का काम पूरा कर लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। बता दे कि 29 फरवरी 2020 को इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया गया था। और शिलान्यास करने के 28 महीने के भीतर ही एक्सप्रेस-वे का काम पूरा कर लिया गया।

देश में दो बार कोविड लहर एवं परियोजना निर्माण क्षेत्र में भारी वर्षा के उपरान्त भी शिलान्यास के पश्चात मात्र 28 माह में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बताते चले कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कुल 296 किलोमीटर लंबा है।

और लगभग 14,850 करोड़ की लागत से इसको तैयार किया गया है। और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 7 जिलों से होकर गुजरता है। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया,इटावा। वहीं एक्सप्रेसवे के निर्माण से बुन्देलखण्ड क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे एवं यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से त्वरित एवं सुगम यातायात के कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। साथ ही एक्सप्रेसवे के निर्माण से बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Related Articles

Back to top button