
भारत समाचार के पत्रकार पर गोली चलाने वाले अपराधी राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि मुकेश को गोली मारने के बाद राहुल फरार हो गया था। जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 14 घंटे के अंदर अपराधी को दबोचा लिया।
बता दे कि अलीगढ़ पुलिस की लगातार पड़ रही दविशों के आगे अपराधी राहुल ने घुटने टेके दिये और उसके ससुर एडवोकेट बलवीर सिंह ने उसे खुद अलीगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद अभियुक्त राहुल को पुलिस द्वारा थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है, तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने उसके पास से बरामद की है।
वहीं प्रारंभिक पूछताछ में घटना का एकाएक होना एवं कहासुनी के चलते अभियुक्त द्वारा मुकेश गुप्ता पर हमलावर होना पाया गया है। बताते चले कि घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल पूर्व में ही बरामद की जा चुकी है। और अब संपूर्ण घटनाक्रम व वारदात की वजह जानने के लिए कड़ाई से पूछताछ राहुल से की जा रही है।
