
Desk: गाज़ीपुर मऊ के चर्चित विधायक अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश रही है. मुख्तार अंसारी के पुत्र और मऊ से सुभसपा के विधायक पुलिस के साथ लगातार आंख मिचौली खेल रहें हैं. अब्बास को गिरफ्तार करनें के लिए पुलिस नें कई टीमों का गठन किया है, बावजूद इसके चर्चित विधायक अब्बास अंसारी को पुलिस तलाशनें फेल है. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस की कई टीमें प्रदेश समेंत यूपी के बाहर उनके संभावित ठिकानों पर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं.
आज पुलिस नें यूपी पुलिस द्वारा गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद बाजार स्थित उनके दर्जी टोला आवास पर लखनऊ सीजेएम द्वारा भेजी गई बयासी की नोटिस चस्पा की गई. आज दोपहर के करीब एक बजे सुफपुर, मोहम्दाबाद गाज़ीपुर के दर्जी टोला मोहल्ले में पुलिस की एक टीम ढोल नगाड़े के साथ पहुची, और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बाकायदा माइक्रोफोन से मुनादी कर ढोल नगाड़े बजाते हुए मऊ विधायक अब्बास अंसारी के घर पर नोटिस चस्पा किया. इसी के पुलिस ने बताया कि माननीय सीजेएम कोर्ट, लखनऊ के आदेश के क्रम में 82 कई नोटिस चस्पा की जा रही है और कोर्ट के आदेश पर अग्रिम करवाई की जाएगी.
गौर हो कि पुलिस नें इससे पहले लखनऊ में अब्बास के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. बावजूद इसके उसे पकड़नें में असफल रही. गुरुवार को एमपीएमएलए कोर्ट नें अब्बास अंसारी को भगौड़ा कोर्ट ने अब्बास अंसारी मामले में सुनवाई की अगली तारीख 26 सितंबर निर्धारित की है.