
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस प्रसाशन मुस्तैद है. इसी कड़ी में डीजीपी ने नया आदेश जारी किया है. त्योहारों के मद्देनज़र सभी पुलिस अघिकारियों और पुलिस कर्मियों के अवकाश को रद्द कर दिया गया है. आने वाले 16 से 20 मार्च तक कोई भी पुलिस विभाग का अधिकारी या कर्मी किसी प्रकार का कोई आवकाश नहीं लेगा. पूर्व से जारी किये गए आवकाश भी इस आदेश के मद्देनज़र रद्द कर दी गयी है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) March 15, 2022
➡यूपी में पुलिसकर्मियों के अवकाश हुए रद्द
➡त्योहारों के मद्देनजर डीजीपी ने दिया आदेश
➡पुलिस अधिकारियों,कर्मियों के अवकाश रद्द
➡16-20 मार्च के बीच नहीं ले सकेंगे अवकाश।#Lucknow @Uppolice pic.twitter.com/LO1BDctZNL
आपको बता दें कि अभी चुनाव में प्रसाशन की पूरी ड्यूटी लगाई गयी थी जिसमे काफी कम छुट्टियां पुलिस अधिकारीयों और कर्मियों को दी गयी थी. अब चुनाव एवं मतगणना समाप्त हो चुकी है जिसके बाद दूर दराज में ड्यूटी पर लगे कर्मी आवकाश लेकर घर जाना चाहते थे इसी बीच डीजीपी का ये आदेश आया है.
चुकी पूरे प्रदेश में होली का माहौल है और इस बीच प्रसाशन के लिए प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकार रखना एक बड़ी चुनौती है यही कारण है पुलिस अमला किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. होली समेत शबे ए बारात को लेकर ये निर्णय लिए गए है.
बता दे कि पिछले वर्ष प्रदेश में कई जगहों से होली के दिन छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आयी थी. इसी को लेकर पुलिस प्रसाशन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता.