
उत्तरपदेश के कुशीनगर में कुछ दिन पहले टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया गया था।
आपको बता दे कि मरने वालों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां थी। वही एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया था। बता दे कि यह मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला का था। वहीं एक साथ 4 बच्चों की मौत के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग जांच में जुट गये थे।
वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मरने वाले बच्चों के पिता ने बताया था कि, दरवाजे पर फेंकी गयी टॉफी को खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दे कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से आते हैं ।