ईवीएम पर सियासी घमासान : वाराणसी में हुए ईवीएम बवाल मामले में 300 सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल आनेवाला है। रिजल्ट आने से पहले ईवीएम पर समाजवादी पार्टी कड़ी नजर रख रही है। विपक्षी दलों द्वारा चुनाव से पहले ही ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे और पहले से ही प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी मतगणना स्थल पर ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है। इसी को देखते हुए सपा ने मतगणना को लेकर पुख्ता रणनीति भी बनाई है।

वहीं आज वाराणसी में ईवीएम बवाल मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ हुआ। थाना लालपुर पांडेयपुर में उपद्रव और तोड़फोड़ मामले को लेकर सपाइयों पर 2 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए। कल पहड़िया मण्डी में ईवीएम को लेकर किया गया था बवाल।

दरअसल ईवीएम का मुद्दा तब से तुल पकड़ लिया जब कल वाराणसी में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाडी में ईवीएम ले जाते हुए सपा के कुछ समर्थकों ने देख लिया और गाड़ी को घेर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और कमिश्नर ने समय पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामले को शांत किया। हालाँकि इस मामले को लेकर एक सफाई भी चुनाव अधिकारी के तरफ से दी गयी है जिसमे कहा गया कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वो ट्रेनिंग के लिए पहाड़िया मंडी से यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button