
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। इस दौरान सदन शुरू होते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी सीट से उठकर विपक्ष के विधायकों से मिलने के पहुंचे। सभी विधायकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम योगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सीट के सामने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने राजभर से कहा कोई काम हो तो बता दिया करो। क्या ड्रामा करते रहते हो?
सीएम योगी के इस तंज से सदन में मौजूद अन्य विधायक हंस पड़े, लेकिन ओपी राजभर इस दौरान गंभीर बने रहे। वहीं सीएम योगी के इस बयान के बाद राजभर गंभीर बने रहे और सीएम का यह बयान सदन में चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। कभी सीएम योगी कभी अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते नजर आते रहते है। सुभासपा के टूटने से आहत राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश पर भी कई बार आरोप लगाया है। इसी बीच जब सदन चलने वाला था उससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।