
संभल- नए कोल्ड स्टोरेज के लिंटर के आगे का हिस्सा गिर गया. यह घटना उस दौरान हुई जब कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारन का कार्य चल रहा था. जानकारी के मुताबिक यह कोल्ड स्टोर नया बनाया गया था.
संभल
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 16, 2023
➡️संभल में कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग गिरने से हादसा
➡️आलू कोल्ड स्टोर भरभरा कर गिरने से बड़ा हादसा
➡️मलबे में कई मजदूर दबे, राहत-बचाव का कार्य जारी
➡️सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
➡️मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू जारी
➡️इस्लामनगर ओरछी मार्ग… https://t.co/E0sdCVQzkG pic.twitter.com/Pza1Ij5DR8
इस घटना में करीब 30 से 35 मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं रोड की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है, और दबे हुए मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है. पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए कई जेसीबी की मदद ले रही है. मौके पर पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है. दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.