राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को किया संबोधित,पहला संबोधन इन मायनों में रहा बेहद खास!

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने साल 1947 के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने साल 1947 के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने कहा, “76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मेरी हार्दिक बधाई. मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपको संबोधित करते हुए खुशी हो रही है. भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 साल पूरे कर रहा है. सामाजिक समरसता, एकता और लोगों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चौदह अगस्त को ‘विभाजन भयावह स्मरण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.”

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में आगे कहा, ”कल वह दिन है जब हमने अपने आप को औपनिवेशिक शासकों की बेड़ियों से मुक्त कर लिया था और अपने भाग्य को नया रूप देने का फैसला किया था.” राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “हम उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे लिए एक स्वतंत्र भारत में रहना संभव बनाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया.”

Related Articles

Back to top button