रूस और यूक्रेन के बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, मै देश छोड़कर कही नहीं जा रहा हूं और हम हथियार नहीं डालेंगे। इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं।
और ‘हमारे पास जो हथियार है उन्हीं से लड़ रहे हैं। और ‘कीव समेत आसपास के शहरों पर हमारा कंट्रोल’ है। उन्होंने आगे कहा कि हम यूरोप के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। और ‘उम्मीद है कि यूरोपियन यूनियन हमारा साथ देगी’। इसके साथ ही उन्होंने अपने नगारिकों से भी अपील की वह अफवाहों पर ध्यान न दे ।
वहीं इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “रात के दौरान, रूसी संघ के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवा और समुद्र से लांच किए गए क्रूज मिसाइलों का उपयोग करते हुए लंबी दूरी के सटीक हथियारों से हमला किया।”