राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ओम बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. विपक्षी दलों की के हंगामें को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक आज दोपहर एक बजे बुलाई है. सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य जहां राहुल गांधी के मांफी मांगने पर अड़े हैं वहीं विपक्षी दल के सदस्य जेपीसी बनाने की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली- संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग को लेकर विपक्षी दल के सदस्यों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. विपक्षी दलों के हंगामें को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज दोपहर एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य जहां राहुल गांधी के मांफी मांगने पर अड़े हैं वहीं विपक्षी दल के सदस्य जेपीसी बनाने की मांग कर रहे हैं.

सत्ता पक्ष व विपक्षी सांसदों के बीच जारी गतिरोध के के चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बैठक बुलाई है. विपक्षी दल के सदस्यों ने रणनीति बनाने को लेकर संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के माफी मांगने को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा माफी मांगने को कहती रहेगी और हम नकारते रहेंगे. उन्होंने कहा कि BJP मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मेहुल चोकसी जैसे लोगों को संरक्षण देने वालों द्वारा देशभक्ति की बात करना सिर्फ एक मजाक है.

Related Articles

Back to top button