चुनावी माहौल में प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, ‘BJP यूपी में 4-6 सीटों से ज्यादा नहीं जीतने वाली’

फिरोजाबाद सीट को लेकर रामगोपाल यादव बोले कि 2019 में हमारे घर में विवाद था, हार गए थे.BJP के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ नहीं है.

दिल्ली- चुनावी माहौल के बीच में सपा के वरिष्ठ नेता व प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारत समाचार से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि हमें जनता का सहयोग मिल रहा है.

सभी वोट विपक्ष की तरफ जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन का माहौल सभी जगह अच्छा है. फिरोजाबाद सीट को लेकर रामगोपाल यादव बोले कि 2019 में हमारे घर में विवाद था, हार गए थे.BJP के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ नहीं है.

BJP के प्रति लोगों में उत्साह नहीं है.4 जून को अक्षय यादव की जीत होगी.पहले चरण में BJP को एक सीट नहीं मिलेगी.पीएम-सीएम को आरोप नहीं लगाने चाहिए.पद की गरिमा होती है, हम कुछ नहीं कह सकते.

BJP यूपी में 4-6 सीटों से ज्यादा नहीं जीतने वाली है. हम पहले चरण में कोई सीट नहीं हार रहे हैं.

Related Articles

Back to top button