
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली सरकार के स्कूलों से सीखेगी और दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को पंजाब में भी लागू करेगी. मुख्यमंत्री मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे.
भगवंत मान को वहां उपस्थित अधिकारियों ने क्लिनिक के कामकाज के बारे में जानकारी दी. अपने दिल्ली दौरे के बाद पंजाब CM भगवंत मान ने एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक से लाइव, दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की पूरी दुनिया ने प्रशंसा की है, पंजाब की बेहतरी के लिए हम भी इस मॉडल से सीखेंगे.”
आज मुख्यमंत्री दिल्ली @arvindkejriwal जी के साथ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इन क्लीनिकों की तारीफ पूरी दुनिया ने की है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 25, 2022
हम पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। पंजाब की बेहतरी के लिए जो भी अच्छे काम होंगे हम ज़रूर उनसे सीख लेंगे। pic.twitter.com/W4i51rOF5O
इस महीने की शुरुआत में, पंजाब सरकार ने राज्य में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की घोषणा की थी। इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने कहा था, ‘सरकार लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. पंजाब में भी नई दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक जल्द ही शुरू किए जाएंगे. इसके लिए तौर-तरीके तय करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.”