
लखनऊ. पूर्वांचल,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर करना अब महंगा पड़ेगा। पूर्वांचल,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 1 अप्रैल से लोगों का ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। यूपीडा की बैठक में नई टोल दरों को हरी झंडी दे दी गई है। 1 अप्रैल से पूर्वांचल,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 0.1 से 2.9% तक टोल टैक्स बढ़ जाएगा।
यूपीडा की बैठक में नई टोल दरों को हरी झंडी दे दी गई है। पूर्वांचल,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 0.1 से 2.9% तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। हल्के मोटर वाहन कार के लिए अब 685 टोल टैक्स देना होगा। बस और ट्रक के लिए अब 2195 रुपये देना पड़ेगा। वहीं निर्माण कार्य की भारी मशीनों के लिए 3365 रुपये देने होंगे। विशाल आकार वाहनों के लिए 4305 रुपये देने होंगे।
1 अप्रैल से आगरा लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यात्रा महंगी हो जाएगी। आगरा लखनऊ अप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से .01 से 2.9 प्रतिशत तक टोल टैक्स बढ़ जाएगा। यह निर्णय यूपीडा बोर्ड बैठक में हुआ है इसके तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों पर 685 रुपए, निर्माण कार्य मशीनों पर 3365 रुपए देने होंगे। वहीं विशाल आकार वाहनों पर 4305 टोल टैक्स अदा करना होगा। इसी तरह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहन पर 655 रुपए हल्के व्यवसायिक वाहन बस ट्रक के लिए 1035 रुपए वहीं भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपए और , विशाल आकार वाहनों के लिए 4070 रुपये देने होंगे।