लोहिया संस्थान में नहीं रुक रही रैगिंग, रैगिंग के नाम पर हो रहा जूनियर छात्रों का उत्पीड़न..

लखनऊ : कोरोना के प्रकोप के कम होने के बाद से लोहिया संस्थान में MBBS प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो गई है। कक्षाएं शुरू होते ही संस्थान में रैगिंग की घटनाएं भी बढ़ गई है। सीनियर छात्र जूनियर के साथ रैगिंग कर रहे है। भले की संस्थान प्रशासन कितना ही रैगिंग फ्री कैंपस होने का दवा करता हो लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।

जूनियर छात्रों में सीनियर छात्रों का इतना खौफ है कि वह रैगिंग की शिकायत एंटी रैगिंग सेल में भी नहीं कर पा रहे है। कई जूनियर छात्रों ने नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि सीनियर छात्र कहते है कि बाल छोटे रखे , डबल प्लेट की ढीली पैंट पहने और दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते है। और इसके साथ ही कैंपस में सिर झुकाकर चलने का फरमान जारी किया है।

जूनियर छात्रों ने कहा की सीनियर छात्रों की बात नहीं मानने पर उनको सरे राह अपमानित किया जाता है। वही अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुजीत ने कहा की इस सम्बन्ध में वॉर्डन और प्रॉक्टर से जानकारी माँगी गई है और रैगिंग करने वाले छात्रों पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button