राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- कोरोना महामारी के दौरान सरकार की लापरवाही से गई 40 लाख जान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण 40 लाख लोग मारे गए और सरकार पर वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड की मौत को सार्वजनिक करने के प्रयासों को रोक रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के कारण 40 लाख लोग मारे गए और सरकार पर वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड की मौत को सार्वजनिक करने के प्रयासों को रोक रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि oxygen shortage से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फ़र्ज़ निभाईये, मोदी जी – हर पीड़ित परिवार को ₹4 लाख का मुआवज़ा दीजिए।“

बता दे कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा जारी किया था और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक लगभग 5.22 लाख लोगों की मौत कोरोना वायरय से हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,150 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में ही चार मौतें भी दर्ज की गईं हैं। इसके साथ ही देशभर में वर्तमान में सक्रिय मामले 11,558 हैं।

Related Articles

Back to top button