Delhi: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में धरने में बैठे राहुल गांधी, पुलिस ने लिया हिरासत में

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी पूछताछ कर रही है।

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी पूछताछ कर रही है। सोनियी गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी को पुलिस विजय चौक से जबरन उठाकर ले गयी।

सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के दौरान कांग्रेस के सांसदों के साथ राहुल गांधी भी विजय चौक पर धरना देने बैठ गए। जिसको देखकर दिल्ली पुलिस तुरन्त ऐक्टिव हो गई और भीड़ को कन्ट्रोल करने करने के साथ-साथ सड़कों से जाम हटाने के लिए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सांसदों को हिरासत में ले लिया।

सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।राहुल गांधी के साथ सांसद रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मणिक्कम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी और के. सुरेश को हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button