गुरुग्राम. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नाजुक हालत के चलते भर्ती हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जानने मेदांता पहुंचे.
राजा भैया के साथ जनसत्ता दल के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी नेताजी का हाल जानने मेदांता पहुंचे. अस्पताल पहुंच कर राजा भैया ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ की जानकारी ली. उन्होंने नेताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का समाजवादी पार्टी से पुराना नाता रहा है और वो यूपी में सपा सरकार के दौरान मंत्री भी रहे हैं.
आज दोपहर मेदांता अस्पताल ने नेताजी की चौथी हेल्थ बुलेटिन जारी की. अस्पताल द्वारा जारी नेताजी की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, “मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है.” गौरतलब हो कि पिछले 6 दिनों से मुलायम सिंह यादव मेदांता में भर्ती हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं.