राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम रघुवंशी के सामने ही की गई,मेघालय पुलिस का बड़ा दावा

गाजीपुर/शिलांग : राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक की सबसे सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। मेघालय के शिलांग एसपी ने दावा किया है कि राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की आंखों के सामने हुई थी। पुलिस के अनुसार, सोनम केवल हत्या के इरादे से ही मेघालय आई थी।

जांच में सामने आया है कि घटना से पहले सोनम आरोपियों के साथ 10 किलोमीटर पीछे एक साथ देखी गई थी। हत्या के बाद वह बेहद सामान्य अंदाज़ में 25 मई को इंदौर पहुंची, जहां उसने एक किराए के कमरे में ठहरकर राज कुशवाहा से मुलाकात की। फिर इंदौर से सीधे उत्तर प्रदेश रवाना हो गई।

पुलिस का कहना है कि सोनम की हर गतिविधि पूरी तरह सुनियोजित थी। हत्या से पहले की प्लानिंग, घटना के दौरान की भूमिका और हत्या के बाद का हर कदम इस बात की पुष्टि करता है कि यह कोई आवेश में किया गया मर्डर नहीं, बल्कि एक पूरी तरह शातिराना और स्क्रिप्टेड हत्या थी।

अब पुलिस इस पूरे मामले को संगठित षड्यंत्र के तहत देख रही है, और जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button