
उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां निकाय चुनाव में लगी हुई हैं। निकाय चुनाव का पहला चरण होने के बाद अब पार्टियां दूसरे चरण में अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हैं। कोई भी पार्टी किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता हैं। इसी क्रम में सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। राजभर ने बृजभूषण को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला किया हैं।
निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल में ओपी राजभर ने कहा कि सुभासपा अपने दम पर पूरा चुनाव लड़ रही हैं। पूरे प्रदेश में सुभासपा प्रचार प्रसार कर रही हैं। हमने जनता के बीच जाकर सावधान यात्रा निकाली हैं। जिसका असर निकाय चुनाव में दिखेगा।
दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर बात करते हुए राजभर ने बीजेपी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ब्रजभूषण पर इससे पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। बीजेपी ब्रजभूषण को बचाने का प्रयास कर रही हैं।