Lucknow News: राजेश्वर सिंह ने बांधा सीएम योगी के तारीफों का पुल, गिनाईं यूपी सरकार की उपलब्धियां

Lucknow News: राजेश्वर सिंह ने बांधा सीएम योगी के तारीफों के पुल, बोले- कुशल नेतृत्व में इन क्षेत्रों में है नंबर वन

Lucknow News: भाजपा नेता और लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक राजेश्वर सिंह सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी के पिछले कार्यों का ब्योरा देते हुए जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व, अथक परिश्रम, ईमानदार प्रबंधन योगी जी की नीति, नीयत और निष्ठा से यूपी नंबर-1 है !

गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में 13 एक्सप्रेसवे, संचालित और निर्माणाधीन 21 एयरपोर्ट और 10 शहरों में मेट्रो (संचालित/ निर्माणाधीन) के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में यूपी नंबर- 1 है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लिखा है कि GIS-2023 में 35 लाख करोड़ के निवेश में यूपी नंबर-1 है। वर्ष 2022 में 31.85 करोड़ पर्यटक आए में यूपी नंबर-1 है। 4.15 करोड़ से अधिक हेल्थ कार्ड- आयुष्मान योजना लागू करने में यूपी नंबर- 1 है। 98 लाख MSME यूनिट के साथ – लघु उद्योगों की स्थापना में यूपी नंबर-1 है। 1.74 करोड़ परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस – उज्ज्वला योजना में यूपी- नंबर 1 है। 12.77 लाख परिवारों को पक्का आशियाना  – आवास योजना में यूपी नंबर 1 है। गेहूं सहित खाद्यान्न उत्पादन, गन्ना उत्पादन, दुग्ध उत्पादन में यूपी नंबर है। स्वनिधी योजना, अटल पेंशन, PM जीवन ज्योति योजना – सामाजिक सुरक्षा में यूपी नंबर 1 है।

यूपी में तेजी से हो रहा विकास

उन्होंने आगे लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में ‘नया उत्तर प्रदेश’ समृद्ध प्रदेश है, अन्य राज्यों के लिए सुशासन और विकास का रोल मॉडल बन गया है। 

Related Articles

Back to top button