
बीते दो हफ्तों से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हेल्थ से जुड़ी गुरूवार को बड़ी अपडेट सामने आई. होश में आने के बाद राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य कुछ दिनों तक ठीक रहा और उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
हाल ही में जारी हुई राजू श्रीवास्तव की हेल्थ बुलेटिन को लेकर उनके परिवार ने गजोधर भइया की हालत स्थिर होने की जानकारी दी थी. गुरूवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जारी है और एक बार फिर उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट देने की जरुरत पड़ी है. एम्स के चिकित्सकों ने जानकारी दी कि तेज बुखार की वजह से राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटीलेटर पर रखा गया है.
लगातार 2 से ज्यादा हफ्तों से अस्पताल में भर्ती चल रहे राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल स्थिर है और ब्लड प्रैशर, ऑक्सीजन लेवल व हार्टबीट भी सामान्य है. 25 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को होश आने के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत में बेहतर सुधार दर्ज किया था. इस बीच राजू के फैंस उनके जल्दी पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं.