राकेश टिकैत का बड़ा हमला, बोले- तलवार के दम पर राज करना चाहती है सरकार, आवाज उठाओगे तो दर्ज होगा मुकदमा

मुजफ्फरनगर : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है। किसानों के मुद्दे पर खतौली में धरना दिया। इस दौरान टिकैत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार तलवार के दम पर राज करना चाहती है। अगर कोई आवाज उठाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। धीरे-धीरे देश में वैचारिक क्रांति होकर रहेगी। देश में किसान की स्थिति खराब है, लेकिन सरकार उसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागु नहीं, MSP गारंटी कानून नहीं।

राकेश टिकैत ने गन्ने का भुगतान, बिजली बिल, महंगाई जैसे अनेक मुद्दों को लेकर मुजफ्फरनगर के खतौली में धरना दिया। आगे कहा कि कई फैक्ट्रीयों से पिछले साल का गन्ना भुगतान नहीं हुआ है।

वहीं जनता को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार फिर बेईमाना करेगी। बता राकेश टिकैत किसानों के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहते है। किसानों की मांग को लेकर वह धरना देते रहते है। वहीं आज यानी की शनिवार को किसानों को ही मांग को लेकर खतौली की पंचायत में उन्होंने धरना दिया।

Related Articles

Back to top button