ISC बोर्ड 12वीं में रक्षिता लोहानी बनीं टॉपर,ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप थ्री में रक्षिता को स्थान

CMS अलीगंज ब्रांच की बेटी ने इतिहास रचा है.ISC बोर्ड 12वीं में रक्षिता लोहानी टॉपर है.12वीं में रक्षिता लोहानी ने 98.75% प्रतिशत हासिल किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप थ्री में रक्षिता को स्थान मिला है.

लखनऊ- ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSE 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cisce.org और cisce.org पर जाकर आप भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इसी कड़ी में CMS अलीगंज ब्रांच की बेटी ने इतिहास रचा है.ISC बोर्ड 12वीं में रक्षिता लोहानी टॉपर है.12वीं में रक्षिता लोहानी ने 98.75% प्रतिशत हासिल किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप थ्री में रक्षिता को स्थान मिला है.

बता दें कि रक्षिता,लखनऊ में खुर्रम नगर की रहने वाली हैं.रक्षिता लोहानी के पिता सचिवालय में कार्यरत हैं.CMS अलीगंज ब्रांच की रक्षिता लोहानी छात्रा हैं.

CMS के 17 छात्र-छात्राओं को 99 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए. कनिष्क मित्तल को 99.75 प्रतिशत अंक मिले.अर्चिता सिंह, शारिया खान को 99.75 प्रतिशत अंक मिले. अनवि श्रीवास्तव, शौर्य वर्मा को 99.50 प्रतिशत नंबर. CMS के 7 छात्र-छात्राओं को 99.25 प्रतिशत नंबर मिले.

Related Articles

Back to top button