यूपी की सियासत में रामदास अठावले की एंट्री, कहा- संविधान को मोदी सरकार ने किया मजबूत, हम चुनाव में करेंगे BJP का समर्थन…

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी अब यूपी की राजनीति में बी भाजपा को समर्थन देने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा बीजेपी के साथ 2014 से लगातार हम काम करते रहे है। 5 राज्यो में जो चुनाव हो रहे इसमे उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। मोदी जी का नेतृत्व में सबका विकास सबका साथ के साथ सबका विकास हो रहा है। सपा कांग्रेस और बसपा ये कहती रही है कि बाबा साहब का संविधान मोदी बदलेंगे। लेकिन संविधान को मजबूत करने वाली मोदी सरकार है। उत्तर भारतीयों का मुम्बई के विकास में बहुत सहयोग रहा है।

रामदास अठावले ने कहा जेपी नड्डा से हम मिले, धर्मेंद्र प्रधान से मिला और सीएम योगी से मेरी मुलाकात होती रही। मेरी पार्टी को यदि 5 सीट मिलती तो उत्तर प्रदेश में हम लड़ते। लेकिन हमारी पार्टी एक सीट पर भी चुनाव नही लड़ेगी। बल्कि बीजेपी का समर्थन करेगी मेरी पार्टी यूपी चुनाव में। योगी जी ने बहुत काम किया कोई दंगा नही हुआ। कानून व्यवस्था बेहतर हुई।

योगी जी के नेतृत्व में यूपी में दोबारा सरकार बनेगी। गोरखपुर सदर से योगी जी लड़ रहे है चुनाव उनको मैन शुभकामनाएं दी है। 300 सीट का आंकड़ा बीजेपी पार करेगी। मेरी पार्टी के कार्यकर्ता हर जिले में बीजेपी के प्रत्याशियों को लड़ाने का काम करेंगे उनका साथ देंगे। बीएसपी सिर्फ दलितों को लेकर दावे करती है। चुनाव बाद में मेरी पार्टी को यूपी सरकार में भागीदारी मिले। मैंने शीर्ष नेतृत्व नड्डा जी को अपने समर्थन का पत्र भी लिखा है। महाराष्ट्र की सरकार बहुत खराब है। मायावती के राज में दलित समाज सुरक्षित नही था महिलाएं सुरक्षित नही थी सपा सरकार में भी दलित सुरक्षित नही था।

Related Articles

Back to top button