रणजी ट्रॉफी : कुलदीप यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तर प्रदेश टीम के बने कप्तान

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की अगुवाई करेंगे। कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। और उन्होंने अभी हाल ही में चोट से उबरे के बाद मैदान पर वापसी की है। वहीं करण शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की अगुवाई करेंगे। कुलदीप यादव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। और उन्होंने अभी हाल ही में चोट से उबरे के बाद मैदान पर वापसी की है। वहीं करण शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने एक बयान में कहा, “हमारे संघ की वरिष्ठ चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी के लिए यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारे राज्य के निम्नलिखित क्रिकेटरों का चयन किया है।”

यूपी टीम: कुलदीप यादव (सी) करण शर्मा (वीसी) माधव कौशिक, अल्मास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी,  अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जैस्मेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा, पार्थ मिश्रा।

वहीं भुवनेश्वर कुमार और सौरभ कुमार को टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होने पर टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दे कि रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। 

Related Articles

Back to top button
Live TV