
यूट्यूब के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर Ranveer Allahbadia एक नए विवाद में फंस गए हैं! हां, आपने सही सुना, वही रणवीर जिनकी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग लाखों में है, जिनको खुद 2024 में पीएम मोदी ने सम्मानित किया था। जनाब अब एक नई मुश्किल में घिर गए हैं! तो आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, Ranveer Allahbadia ने हाल ही में India’s Got Latent में ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया! एक बात तो तय है, जब Ranveer बोलते हैं, तो वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में जरूर आते हैं। लेकिन इस बार, उनका बयान ऐसा था कि फैंस से लेकर आलोचकों तक, सब ने उन्हें घेर लिया। अब ये सारा बवाल सिर्फ यहां तक नहीं रुका। मामला अब अल्लाहबादिया के पर्सनल लाइफ तक पहुंच गया है! क्या आप जानते हैं कि Ranveer की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, निक्की शर्मा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया? जी हां, वही निक्की, जिनके साथ Ranveer के रिश्ते को लेकर पहले भी हॉट टॉक्स होती आई हैं।
ब्रेकअप या पब्लिकिटी ड्रामा?
अब सवाल ये उठता है – क्या यह ब्रेकअप है या बस एक अनफॉलो करने की मामूली घटना? रिश्ते की डोर टूट चुकी है या फिर ये सिर्फ एक पब्लिकिटी ड्रामा है? सोशल मीडिया के जासूसों ने दोनों की स्टोरीज़ और लाइक्स तक को खंगाल डाला है, लेकिन सच क्या है, ये तो सिर्फ रणवीर और निक्की ही जानें!
मामले के चलते सोशल मीडिया की गलियों में मची हलचल
हालांकि, ये रिश्ता कभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुआ था, लेकिन दोनों की कई तस्वीरों और वीडियोज़ ने फैंस को काफ़ी कन्फ्यूज़ कर दिया था। अब अगर ये ब्रेकअप सच है तो क्या इसकी वजह रणवीर का विवादित बयान था? या फिर यह पहले से ही चल रही दरारों का नतीजा है? खैर अब देखना ये होगा कि क्या इस कहानी में कोई नया प्लॉट ट्विस्ट आता है, या फिर ये सब खत्म हो चुका है? दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन सोशल मीडिया की गलियों में इस मामले के चलते हलचल मच चुकी है।